PM Modi ने किया दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग का उद्घाटन, देखे तस्वीरें
सबसे ऊंची मूर्ति के बाद दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस का कीर्तिमान भारत के नाम दर्ज होने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत ने दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग का किया उद्घाटन.
यह रिकॉर्ड दर्ज होगा सूरत डायमंड बूर्स के नाम, जो सूरत की डायमंड इंडस्ट्री में चार चांद लगा देगा.
यह डायमंड और ज्वेलरी के इंटरनेशनल बिजनेस का दुनिया का सबसे बडा व आधुनिक सेंटर होगा.
सूरत डायमंड बूर्स में रफ और पॉलिश्ड दोनों तरह के हीरों की ट्रेडिंग होगी.
इस अत्याधुनिक बूर्स में ऐसी कई सुविधाएं होंगी, जो हीरे व आभूषणों के कारोबार को आसान बनाने व उन्हें बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी.
सूरत डायमंड बूर्स में आयात-निर्यात के लिए अत्याधुनिक कस्टम्स क्लियरेंस हाउस, इंटरनेशनल बैंकिंग सुविधाएं और सेफ वॉल्ट आदि बनाए गए हैं.
सूरत डायमंड बूर्स का नाम पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी ऑफिस बिल्डिंग होने का गौरव मिला है.
यह बिल्डिंग 67 लाख स्क्वेयर फीट में बनी है और इसे बनाने पर करीब 3,500 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
इस पूरी बिल्डिंग में 15-15 फ्लोर के 9 टावर हैं. इसमें 300 स्क्वेयर फीट से लेकर 1 लाख स्क्वेयर फट तक के स्पेस के ऑफिस बनाए गए हैं.