PM मोदी ने लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट पर Pak को लगाई लताड़, ट्रंप को लेकर कही ये बात

मशहूर पॉडकास्टर और एआई रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी लताड़ लगाई है.

उन्होंने चीन-भारत रिश्तों, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दोस्ती, और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी बात की.

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “कहीं भी आतंकी हमले होते हैं, तो उनके तार पाकिस्तान से जुड़े होते हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान को समझ में आएगा. भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है. ओसामा बिन लादेन ने पाकिस्तान में शरण ली. पाकिस्तान की जड़ में आतंकवाद है. पाकिस्तान ने हमेशा भारत से संघर्ष का रास्ता चुना है.”

इस पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी दोस्ती गहरी हुई.

पीएम मोदी ने 2019 के अमेरिकी दौरे को याद करते हुए कहा, “हाउडी मोदी कार्यक्रम में जब मैं मंच पर बोल रहा था, तो ट्रंप मुझे सुन रहे थे.

भाषण खत्म होने के बाद जब मैं उनके पास गया और कहा कि हम साथ में स्टेडियम का चक्कर लगाते हैं, तो वह तुरंत तैयार हो गए और मेरे साथ चल पड़े.

अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा के प्रोटोकॉल के बावजूद यह करना आसान नहीं था. इस वक्त मैंने समझा कि ट्रंप में खुद निर्णय लेने की क्षमता है. मैं ‘भारत फर्स्ट’ वाला हूं और वह ‘अमेरिका फर्स्ट’ वाले हैं.”

पीएम मोदी ने भारत और चीन के रिश्तों पर भी बात की. उन्होंने कहा, “भारत और चीन का संबंध आज का नहीं है. दोनों देशों की पुरानी और समृद्ध संस्कृति है.