महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने इस खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 30 जनवरी 2024 को 76वीं पुण्यतिथि है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर की है  

जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं

उन्होंने लिखा- मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो हमारे देश के लिए जीवन का बलिदान कर दिया

पीएम मोदी ने आगे लिखा- उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रेरित करता है

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर पीएम मोदी की पर्सनल डायरी के कुछ पन्ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Modi Archive हैंडल से पोस्ट किए गए हैं

जिसमें लिखा गया है कि हम पीएम मोदी की लिखी निजी डायरी के कुछ पेज लेकर आए हैं

जिससे ये साफतौर पर दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ महात्मा गांधी को पढ़ा है

बल्कि उन्होंने अपनी निजी डायरी में बापूजी के उद्धरणों (Quotes) को भी लिखा है, जो बाद में उनके जीवन में हमेशा मार्गदर्शन करती रही हैं