मुस्लिम समुदाय के बीच पीएम मोदी की लोकप्रियता कम नहीं

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद मुस्लिम समुदाय और पीएम मोदी को लेकर काफी बातें हुई हैं. 

विपक्ष लगातार पीएम मोदी और सरकार की नीतियों को 'एंटी-मुस्लिम' बताता रहा है.

ऐसी कई तस्वीरें बताती हैं कि पीएम मोदी मुस्लिम समुदाय के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

यही नहीं, मुस्लिम महिलाओं के बीच भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं है.

ट्रिपल तलाक के खत्म होने के बाद मुस्लिम महिलाओं ने खुलकर पीएम मोदी का समर्थन किया.

रक्षाबंधन के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी भेजी.

कई कार्यक्रमों में मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी से बात करते देखी गई हैं.

चुनावी रोड शो के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए.

भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद दाऊदी बोहरा समुदाय के कार्यक्रम में पहुंचे थे. 

पीएम मोदी ने दाऊदी बोहरा समुदाय की नई अकादमी का उद्घाटन किया.

मेट्रो के उद्घाटन के मौके पर भी वे मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ सफर करते नजर आए थे.

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में पीएम मोदी ने चादर भेजी थी.

By Kamal Tiwari