युद्धों के कारण ग्लोबल लीडर्स की इमेज भी काफी प्रभावित हुई. पहले रूस-यूक्रेन और अब इजरायल-हमास की जंग में बाइडेन को लोगों ने निराशाजनक दृष्टि से देखा है.
इस ऑनलाइन पोल में शुरूआती 2 घंटे यानी कि रात 9:35 बजे तक भारतीय पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के में कड़ा मुकाबला रहा.
अब तक इस पोल पर 124,472 votes आ चुके हैं...यानी दुनियाभर से इतने लोगों ने World of Statistics पर अपना मत दिया. अभी यह पोल 2 दिन तक ओपन रहेगा. आप इन चारों में से किसी भी नेता को सेलेक्ट कर सकते हैं.
दुनिया की कई सर्वे एजेसियां भारतीय PM नरेंद्र मोदी को सबसे पॉपुलर पॉलिटिशियन बता चुकी हैं. ट्विटर पर Narendra Modi के 9 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं.