पाकिस्तान को लेकर पीएम मोदी ने कही बड़ी बात! बोले- 'अरे वो मेरा ही देश था'

देश में पांच चरणों में चुनाव का दौर पूरा हो चुका है और दो चरणों में  25 और 1 जून को वोट डाले जाएंगे.

4 जून को मतगणना के बाद यह पता चल जाएगा कि देश कि सत्ता किसके हाथ में होगी.

इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनने के बाद हर कोई दंग रह गया है.

दरअसल, हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के 'पाकिस्तान के पास ऐटम बम है', बयान का जिक्र किया.

मोदी ने कहा- 'वह ताकत (पाकिस्तान के पास ऐटम बम है) मैं खुद लाहौर जाकर चेक कर आया हूं.'

इंटरव्यू में उन्होंने 2015 की अपनी लाहौर यात्रा का भी जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि जब मैं पाकिस्तान गया था, तब कई पत्रकारों ने मुझसे सवाल किया था, 'हाय अल्लाह! बिना वीजा के आ गए.', तब मैंने उन्हें बताया कि किसी समय यह मेरा देश था.