लोकसभा चुनाव—2024 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI के साथ विशेष साक्षात्कार किया

उन्होंने भाजपा के मिशन साउथ, एक देश एक चुनाव, इलेक्टोरल बांड और ईडी की कार्रवाई से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया

प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का वादा करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य देश का समग्र विकास करना है.

दुनिया की सबसे अमीर शख्सियतों में से एक एलन मस्क के भारतीय बाजार में प्रवेश और रोजगार सृजन करने के सवाल पर भी उन्होंने बात की

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “एलन मस्क भारत के समर्थक हैं…और वे कहते भी हैं कि मैं भारत में निवेश चाहता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, इसलिए..पैसा किसी का भी लगा हो, पसीना मेरे देश का लगना चाहिए, उसके अंदर सुगंध मेरे देश की मिट्टी की आनी चाहिए

पीएम ने कहा कि मेरे देश के नौजवान को रोजगार मिले मेरे देश के युवाओं को रोजगार मिले

एलन मस्क ने हाल ही में भारत आने का ऐलान किया है

एक ट्वीट कर मस्क ने पीएम मोदी से मिलने के लिए उत्सुकता दिखाई है

उम्मीद है कि मस्क भारत में निवेश को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं