भूटान में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, इस तरह हुआ स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार दिल्ली से दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भूटान पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद उनका स्वागत भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने किया.
जिसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.
पीएम मोदी को गुरुवार को ही भूटान दौरे पर निकलना था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से यात्रा टाल दी गई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा के दौरान भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और उनके पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मुलाकात करेंगे.
बता दें कि हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री टोबगे पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे. प्रधानमंत्री बनने के यह उनकी पहली यात्रा थी.
अपनी यात्रा के दौरान टोबगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी.
इसके अलावा वे कई इंडस्ट्री के प्रमुखों के साथ बैठक भी की थी.
14 मार्च को पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद तोगबे ने उन्हें भूटान यात्रा के लिए आमंत्रित किया था. जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार भी किया था.