भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने पेरिस यात्रा  के दौरान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया. ARY न्यूज ने नागरिक उड्डयन सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. 

प्रधानमंत्री मोदी का विमान, जिसे "इंडिया 1" कहा जाता है, पाकिस्तान के शेखपुरा, हफीजाबाद, चकवाल और कोहाट क्षेत्रों से होकर गुजरा और लगभग 46 मिनट तक पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में रहा. 

ARY न्यूज के अनुसार, अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण भारतीय प्रधानमंत्री के विमान को पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी गई. 

यह पहली बार नहीं है जब मोदी के विमान ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल किया हो. अगस्त 2024 में पोलैंड से दिल्ली लौटते समय भी उनका विमान पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरा था.

उस समय, विमान ने रात 11 बजे पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश किया और 46 मिनट तक वहां बना रहा. 

मार्च 2019 में, पाकिस्तान ने नागरिक उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया था, जो करीब पांच महीनों तक लागू थे.

यह प्रतिबंध भारत-पाकिस्तान सैन्य तनाव के चलते लगाया गया था, जो जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद उत्पन्न हुआ था. इस हमले में 44 भारतीय अर्धसैनिक पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. 

इसके बाद, अगस्त 2019 में मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटाने के फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया.