PM मोदी ने किए 9.26 करोड़ लोगों के खाते में पैसे ट्रांसफर, जानें वजह

PM मोदी ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है.

देश के 9.26 करोड़ों किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है.

प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद सबसे पहले पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी करने को लेकर फाइल पर साइन किया था,

जिसके बाद आज मंगलवार को क़िस्त की रकम किसानों के अकाउंट में भेज दी गई है.

अगर आपने पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपको भी 17वीं किस्त का पैसा मिलना चाहिए.

आपको किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको किसान पात्रों की लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा.

इसके लिए आप पहले प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

अब फॉर्मर कॉर्नर पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. अब आपको बेनिफिशयरी लिस्ट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. अब एक फॉर्म खुलेगा.

इसमें आपको अपना राज्य, जिला और उसके बाद गांव का नाम सेलेक्ट करना होगा. ये सभी जानकारियां भरने के बाद आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें.

इसके बाद आपके सामने पीएम किसान योजना के लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी. अगर इस लिस्ट में आपका नाम है तो आपके अकाउंट में किस्त की रकम आएगी.