मुस्लिम देश में मंदिर, पीएम मोदी और सौहार्द की सबसे बड़ी मिसाल

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE की राजधानी अबू धाबी में आज PM मोदी ने BAPS मंदिर का उद्घाटन किया.

अरब देशों की भूमि पर बना यह पहला हिंदू मंदिर है, जिसके लिए जमीन अबू धाबी के प्रिंस ने दान की और मंदिर को बनाने में हर मजहब के लोग शामिल रहे. 

इस मंदिर का निर्माण बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) ने करवाया है. यह वही संस्था है, जिसने दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनवाया था. 

BAPS मंदिर में 14 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर देव-प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. 

मंदिर के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने भी कहा- यह मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सौहार्द और एकता का प्रतीक होगा

अबू धाबी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएपीएस हिंदू मंदिर में उन बच्चों के साथ बातचीत की, जिन्होंने लघु कलाकृतियां तैयार की हैं. 

मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर, बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में आरती की. 

इस दौरान  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में मंदिर के निर्माण से लेकर इसके पूरा होने तक इसमें शामिल स्वयंसेवकों और प्रमुख योगदानकर्ताओं से मुलाकात की. 

इस मंदिर में 7 शिखर हैं, दर्शनार्थी यहां 30 हजार मूर्तियों के दर्शन कर सकेंगे. 

यह मंदिर 700 करोड रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.