BAPS हिंदू मंदिर में भक्ति में लीन दिखे पीएम मोदी, देखें तस्वीरें

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE में बने पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया. 

मंदिर में 14 फरवरी को वसंत पंचमी के अवसर पर देव-प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. 

यह मंदिर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबू धाबी में 5-6 साल में बनकर तैयार हुआ है,

इस मंदिर में 7 शिखर हैं, दर्शनार्थी यहां 30 हजार मूर्तियों के दर्शन कर सकेंगे

यह मंदिर 700 करोड रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबु धाबी के पहले हिंदू मंदिर में पहुंचकर मंदिर परिसर का भ्रमण किया है.

यूएई के अबु धाबी में बने पहले हिंदू मंदिर के उद्घाटन के लिए पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत फूलों की माला पहनाकर किया गया. 

अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प अर्पण किया है.