मीनाक्षी मंदिर में पीएम मोदी का दिखा अलग अवतार, पहना ये खास पोशाक
पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर हैं. जहां वे विभिन्न समारोहों में भाग लेने पहुंचे हैं.
यहां तिरुपुर के पल्लदम में उन्होंने जर्मन गायिका कैसेंड्रा माई स्पिटमैन और उनकी मां से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपहार के रूप में 67 किलो की हल्दी माला, हस्तनिर्मित शॉल और जल्लीकट्टू बैल की प्रतिकृति भेंट की.
वहां पीएम मोदी के सामने 'अच्युतम केशवम' और एक तमिल गाना भी गाया.
पीएम मोदी ने तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी अम्मन मंदिर में पहुंचे ,
जहां उन्होंने भगवान और देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की.
इस समय पीएम मोदी ने पारंपारिक पारंपरिक पोशाक 'वेष्टि' पहना था.
आगामी लोकसभा चुनाओं के लिए उनका दक्षिण भारत ये दौरा काफी महत्वपूर्ण हैं.