पीएम मोदी ने की कतर के शासक से मुलाकात, जानें इसकी अहमियत

दुबई में प्रधानमत्री कॉप28 की बैठक में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने वैश्विक नेताओं से मुलाकात की है.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान इटली की पीएम जॉर्जिया मिलोनी से मुलाकात की, लेकिन एक मुलाकात की चर्चा ज्यादा है.

पीएम मोदी ने इस दौरान ही कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की है.

इसे कतर और भारत के बीच द्विपक्षीय रिश्तों के लिए अहम माना जा रहा है.

भारत लगातार उनकी सजा रद्द कराने और उन्हें भारत लाने के प्रयास कर रहा है.

इसके चलते भारत ने कतर की कोर्ट में इस सजा को लेकर एक याचिका दायर की गई थी, जो कि स्वीकार हो गई है.

इन सबके बीच पीएम मोदी और कतर के शासक की मुलाकात कूटनीतिक लिहाज से काफी अहम है.