हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर थे. वॉर जोन में जाने की वजह से इस बार पीएम मोदी की सिक्योरिटी की भी काफी चर्चा हो रही है.

ऐसे में आइए जानते है कि जब भी भारत के प्रधानमंत्री देश के बाहर जाते हैं तो किस तरह उनकी सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं. 

विदेश में भी पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी विशेष सुरक्षा दल (Special Protection Group) के पास ही होती है. 

SPG ही देश के प्रधानमंत्री को सिक्योर करती है और एसपीजी के पास विदेश में भी पीएम को सिक्योरिटी देने का जिम्मा होता है. 

इसके साथ ही SPG  इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर अपना प्लान बनाती है. फिर जब पीएम विदेश जाते हैं तो उनके साथ रहकर पहले से तय प्लान के हिसाब से सिक्योरिटी दी जाती है. 

इसके अलावा जब भी प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर रहते हैं तो एसपीजी और इंटेलिजेंस वहां की सिक्योरिटी फोर्स के साथ भी कॉर्डिनेट करती है.

दरअसल, उस देश की ओर से भी गेस्ट को सिक्योरिटी दी जाती है. एसपीजी वेन्यू पर एक्सेस कंट्रोल से लेकर, सिक्योर रूट, गाड़ी, बिल्डिंग की सुरक्षा का खास ध्यान रखती है. 

बताया जाता है कि जब भी पीएम देश से बाहर जाते हैं तो पीएम के दौरे से पहले ही एसपीजी Advance Security Liaison टीम उस देश में जाकर वहां की जांच करती है. 

वो दौरे से पहले जाकर पीएम के दौरे के हिसाब से वहां की व्यवस्था देखती है, जिसमें पीएम की एंट्री एग्जिट जैसी कई चीजों को लेकर प्लान बनाते हैं.