हमारी धरती के कई ऐसे राज हैं जो कई लोग नहीं जानते. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि धरती की एक ऐसी जगह भी है जहां आजतक सिर्फ एक इंसान गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, पॉइंट नीमो दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और चिली के बीच समुद्र में एक जगह है, जिसे जमीन से सबसे दूर माना जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर मौजूद है. ये जगह समुद्र को वो बिंदु है जो, जो सबसे दुर्गम है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर मौजूद है. ये जगह समुद्र को वो बिंदु है जो, जो सबसे दुर्गम है.