हमारी धरती के कई ऐसे राज हैं जो कई लोग नहीं जानते. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि धरती की एक ऐसी जगह भी है जहां आजतक सिर्फ एक इंसान गया है.

इसे धरती की सबसे सुनसान जगह भी कहा जाता है. इस जगह पर आपको दूर-दूर तक कोई इंसान देखने को नहीं मिलेगा. 

ये जगह समुद्र का वो हिस्सा है जिसे धरती का एक छोर और स्पेस के बहुत करीब भी माना जाता है.

दरअसल हम पाइंट नीमो (Point Nemo) की बात कर रहे हैं. इस जगह से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन महज 415 किलोमीटर की दूर मौजूद है.

सबसे हैरानी वाली बात यह है कि इसकी खोज करने वाले वैज्ञानिक भी अभी तक यहां पर नहीं पहुंच सके हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, पॉइंट नीमो दक्षिण प्रशांत महासागर में न्यूजीलैंड और चिली के बीच समुद्र में एक जगह है, जिसे जमीन से सबसे दूर माना जाता है.

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर मौजूद है. ये जगह समुद्र को वो बिंदु है जो, जो सबसे दुर्गम है. 

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जगह जमीन से 2,688 किलोमीटर दूर मौजूद है. ये जगह समुद्र को वो बिंदु है जो, जो सबसे दुर्गम है. 

पाइंट नीमो पहुंचने वाला ये शख्स नॉर्थ यॉर्कशायर के 62 साल के क्रिस ब्राउन थे. जो अपने 30 साल के बेटे के साथ इस जगह गए थे.