बरसाना में लड्डू मार होली पर पुलिस ने भी ऐसे लूटा लड्डू

मथुरा में बरसाना के प्रमुख श्रीजी मंदिर में बड़े ही धूम-धाम से लट्ठमार होली से एक दिन पहले शाम को लड्डू होली खेली जाती है.

अबीर- गुलाल के उड़ते बादलों से अंबर रंगीन हो गया. लाडली जी के महल में लड्डुओं की बरसात हुई.

नंदगांव के पांडा के नृत्य को देख श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. उधर, समाज गायन की चौपाई के साथ राधे- राधे के जयघोष से लाडली जी मंदिर भी गूंज उठा.

इसी बीच मथुरा के बरसाना में लड्डू मार होली के दौरान मची भगदड़ से श्रद्धालुओं के जान के लाले पड़े हुए है, तो वहीं पुलिस भी लड्डू लूटती नजर आ रही है. 

राधा- कृष्ण के दिव्य प्रेम की लड्डू होली का आनंद लेने के लिए देश- दुनिया से श्रद्धालु बरसाना पहुंचे. शाम को जैसे ही पांच बजे लाडली जी मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा.

मंदिर में करीब सवा घंटे तक चली इस लड्डू होली के दौरान 20 कुंतल लड्डू लुटाए गए.

बरसाना के श्रीजी मंदिर में लड्डू मार होली के लिए 2000 किलो लड्डू मंगाए गए थे. मंदिर की अटारी (छत) से शाम होते ही लड्डू लुटाए गए.

लड्डू मार होली को देखने के लिए करीब 5 लाख भक्त बरसाना पहुंचे. इसके कारण बरसाना की ओर जाने वाले हर रास्तों पर लंबा जाम लग गया.

बरसाना में लड्डू होली और लट्ठमार होली के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे बरसाना को पांच जोन में विभाजित किया गया है.