कार को बदला 'हेलीकॉप्टर' में तो पुलिस ने कर दिया यह काम
आपने कबाड़ से लोगों को कई अनोखी चीजें बनाते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन, उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में दो भाइयों ने उनको भी पछाड़ दिया.
हाल ही में यूपी के अंबेडकर नगर में ऐसे ही एक शख्स ने कमाल का जुगाड़ लगाया है.
शख्स ने अपनी कार को इस तरह मॉडिफाई किया कि, वह हेलीकॉप्टर की तरह नजर आने लगी है.
शादी में बुकिंग के लिए इस शख्स ने अपनी कार को ही हेलिकोप्टर का रूप दे दिया. इस कार का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग हैरत में पड़ गए हैं.
हालांकि, पुलिस विभाग ने शख्स के इस जुगाड़ को अवैध बताते हुए इस पर कार्रवाई कर दी है. फिलहाल पुलिस ने इस कार को सीज कर दिया है.
शख्स ने अपनी वैगनआर कार को हेलीकॉप्टर का लुक दे दिया. कार पर बकायदा पंखा भी लगाया गया और पीछे से हेलीकॉप्टर की टेल भी हूबहू उसी तरह की बनाई गई है.
जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए इस मॉडिफाइड कार हेलीकॉप्टर को सीज कर दिया.
पुलिस की इस कार्रवाई पर शख्स ने कहा कि, इस तरह की गाड़ियां बिहार में भी चल रही हैं, धड़ल्ले से इसका इस्तेमाल हो रहा है, लेकिन यहां रोक लगा दी गई.
अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि, कार को इस तरह से मॉडिफाई करने से पहले कोई परमिशन नहीं ली गई थी. जांच में ट्रैफिक पुलिस ने इसे पकड़ा है.