राष्ट्रपति भवन में ही छापा मारने घुस गई पुलिस, कहां हुई Corruption की जांच?
क्या आपने कभी सुना है कि कहीं पुलिस राष्ट्रपति भवन में ही छापा मारने घुस जाए!
ऐसा हुआ है एक देश में, जानिए अगली स्लाइड्स में...
दक्षिणी अमेरिका महाद्वीप के देश पेरू की राष्ट्रपति डायना बोलूर्ते के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है
पेरू की राष्ट्रपति डायना बोलूर्ते के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले की जांच शुरू होने पर, शुक्रवार देर प्रेसिडेंशियल पैलेस पर पुलिस ने छापा मारा
पेरू की पुलिस राष्ट्रपति डायना बोलूर्ते के निजी घर पर भी रेड की गई
राष्ट्रपति डायना बोलूर्ते पर आरोप है कि उनके पास लग्जरी ब्रांड रोलेक्स समेत 14 बेशकीमती घड़ियां हैं
पेरू में राष्ट्रपति के इस करप्शन स्कैंडल को ‘रोलेक्स केस’ कहा जा रहा है
कुछ दिन से इस मामले में विपक्षी दल राष्ट्रपति के पद पर बने रहने को लेकर सवालिया निशान लगा रहे थे, आखिरकार पुलिस ने छापा मारा