इंटरनेट पर वायरल हुई गुलाबी साड़ी वाली पोलिंग ऑफिसर, जानें कौन है?
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज 19 अप्रैल को शुरू हो गया है.
इस बीच सहारनपुर में एक महिला की चुनाव में ड्यूटी लगी है. इनका नाम ईशा अरोड़ा है.
ईशा सहारनपुर लोकसभा चुनाव में गंगोह विधानसभी क्षेत्र के महंगी गांव में ड्यूटी कर रही हैं.
ईशा से जब पूछा कि ड्यूटी के दौरान महिलाओं को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है. किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना नहीं करना पड़ता है.
चुनाव के दौरान रीना द्विवेदी के वायरल हुए वीडियो के बारे में जब पूछा गया कि क्या ऐसा कभी उनके साथ भी हुआ है तो उन्होंने कहा कि नहीं अभी तक तो ऐसा कुछ कह नहीं सकते.
बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी पहने एक महिला पोलिंग अफसर रीना द्विवेदी की तस्वीर खूब वायरल हुई थी.
इसी तरह अब 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विराज नीमा चर्चा में आ गई हैं. पोलिंग अफसर विराज नीमा भी अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में हैं.
विराज नीमा को पिंक साड़ी में देखकर लोग उनकी तस्वीरें ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह सीएम राइज स्कूल बिस्टान में प्राइमरी टीचर के रूप में पदस्थ हैं.