कंगाल पाकिस्तान अब चलेगा भारत की इस राह पर

पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बद-से-बदतर हो चुकी है. 

पाकिस्तान अभी भी गरीबी और भुखमरी से बाहर नहीं आ पा रहा है. इतना ही नहीं महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है. 

जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हालात को काबू में करने के लिए खुद के वेतन नहीं लेना का ऐलान किया था. 

इसके बावजूद भी पाकिस्तान का आर्थिक हालात नहीं सुधर रहे है. ऐसे में शहबाज शरीफ ने भारतीय फॉर्मूला चलाने की योजना बनाई है. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को देश की आर्थिक स्थिति को बदलने की योजना बनाई. 

शहबाज शरीफ ने बैठक के दौरान सभी मंत्रालयों के साथ एक पांचवर्षीय योजना साझा की है, जिसमें उनके लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मंत्रालयों को इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रणनीति बनानी होगी और प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी. 

उन्होंने कहा, ''हमें अपने खर्चों में कटौती करनी होगी और देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना होगा.

शहबाज ने भरोसा जताया कि वाणिज्य मंत्रालय मौजूदा सरकार के कार्यकाल में देश के निर्यात को दोगुना करने के लिए जरूरी कदम उठाएगा.