16 करोड़ में नीलाम हुआ डाक टिकट, ऐसा क्या था इसमें खास?
कई बार कुछ मामूली चीजें एक गलती के चलते इतनी खास हो जाती हैं जो किसी ने सोचा भी नहीं होता.
हाल ही में एक डाक टिकट कुल 16.48 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया है.
एक डाक टिकट इतना ही महंगा बिका है. वो भी इसलिए क्योंकि उसकी छपाई ही गड़बड़ हुई थी.
1918 का एक अमेरिकी डाक टिकट है. इसका उपयोग दुनिया की पहली नियमित रूप से निर्धारित सरकारी एयरमेल सेवा के टिकटों पर किया गया था.
इसपर आम तौर पर एक 'जेनी' कर्टिस बाइप्लेन को ऊपर की डायरेक्शन में बनाया गया था.
लेकिन हुआ यूं कि इसे छापते हुए कुछ कर्मचारियों ने प्लेन की तस्वीर को उल्टा छाप दिया. यानी जो तस्वीर बनी वह थी 'इनवर्टेड जेनीज' की.
100 तथाकथित 'इनवर्टेड जेनीज' की एक शीट पहले बेची गई थी और कुछ समय बाद किसी ने इसमें गलती पकड़ी तब से वह खास बन गई.
काफी लोग तो ये भी नहीं जानते थे कि प्लेन कैसे दिखते हैं, और इसलिए स्टांप पर विमान की उल्टी तस्वीर लोगों की नजर से बच गई थी.
ट्रेपेल का कहना है कि हाल ही में बेचा गया यह, 100 की मूल शीट पर इसे अपनी जगह के लिए 'पोजीशन 49' नाम दिया गया है.