'महारानी 3' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम

हुमा कुरैशी की मचअवेटेड वेब सीरीज 'महारानी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है

इस ट्रेलर में एक बार फिर से हुमा कुरैशी दमदार रोल में वापसी कर रही हैं  

ट्रेलर की शुरुआत जेल से होती है जहां पर रानी भारती से नेता बात करते हुए नजर आ रहे हैं

ट्रेलर में रानी भारती की सत्ता में वापसी और जेल से वापस बाहर आने की जद्दोदहज दिखाई गई है  

इस ट्रेलर के साथ ही इसकी ओटीटी स्ट्रीमिंग का ऐलान भी कर दिया गया है  

सोनी लिव और हुमा कुरैशी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'महारानी सीजन 3' की रिलीज डेट का ऐलान किया है

इसमें लिखा है- 'ट्रेलर आउट हो गया है. 'महारानी 3', 7 मार्च से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी'

हुमा कुरैशी की 'महारानी' वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं

इसका पहला सीजन 2021 में और दूसरा सीजन 2022 में आया था