शेयर बाजार में उतार-चड़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार को बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिली है. 

ऐसे में प्रीमियर रोडलाइंस का आईपीओ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

लॉजिस्टिक समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी प्रीमियर रोडलाइंस के शुक्रवार को खुलने वाले आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 63-67 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. 

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि उसका आईपीओ शुक्रवार को खुलेगा और 14 मई को बंद होगा.  इसके जरिये 40 करोड़ रुपये से कुछ अधिक रकम जुटाने की योजना है.

कंपनी के शेयरों को एनएसई के एसएमई मंच ‘इमर्ज’ पर सूचीबद्ध किया जाएगा. 

आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, सार्वजनिक पेशकश पूरी तरह से 60.24 लाख इक्विटी शेयरों का एक नया निर्गम है. 

निर्गम से प्राप्त आय का उपयोग कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज को कम करने, वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए वाहन खरीदने, कार्यशील पूंजी जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा. 

वर्ष 2008 में स्थापित प्रीमियर रोडलाइंस लिमिटेड कंपनियों को लॉजिस्टिक समाधान मुहैया कराती है. 

यह एक टन से लेकर 250 टन वजन तक माल सड़क परिवहन के जरिये ले जाने का काम करती है.