ISRO की श्रीहरिकोटा से 100वीं लॉन्चिंग की तैयारी हुई पूरी

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन 29 जनवरी को अंतरिक्ष केंद्र से अपना 100वां उपग्रह प्रक्षेपित करेगें.

एजेंसी GSLV-F15 एनवीएस-02 मिशन के प्रक्षेपण की तैयारी कर रही है.

NVS-02 में सटीक समय अनुमान के लिए स्वदेशी और खरीदी गई परमाणु घड़ियों के संयोजन का उपयोग किया गया है.

भारत के भूसमकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान की 17वीं उड़ान और स्वदेशी क्रायो चरण के साथ 11वीं उड़ान है.

प्रक्षेपण सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से किया जाएगा.

NVS-02 में सटीक समय अनुमान के लिए स्वदेशी और खरीदी गई परमाणु घड़ियों के संयोजन का उपयोग किया गया है.

GSLV-F15 भारत के भूसमकालिक उपग्रह प्रक्षेपण यान की 17वीं उड़ान और स्वदेशी क्रायो चरण के साथ 11वीं उड़ान है.

GSLV-F15 नाम का यह ऐतिहासिक मिशन 29 जनवरी को सुबह 6:23 बजे लॉन्च होगा.

यह भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी.