अमेरिका में तैयार इस हेलिकॉप्टर में सवार थे राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी

दुनियाभर में दुआओं और प्रार्थनाओं के बीच ईरान हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की मौत हो गई है. दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. 

बता दें कि ईरान के राष्ट्रपति और विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलिकॉप्टर उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब वो घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाके से गुजर रहा था. 

सोमवार सुबह खराब मौसम के बीच पहाड़ी इलाके में बचाव दल ने दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर का पता लगाया. हेलिकॉप्टर लगभग पूरी तरह से नष्ट हो गया है. 

दुर्घटना में राष्ट्रपति रईसी का हेलिकॉप्टर पूरी तरह जल गया और तबाह हो गया है. हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा है.

बता दें कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे वो अमेरिका मेड बेल 212 है.

ये हेलिकॉप्टर बेल 212 टेक्सट्रॉन इंक द्वारा निर्मित है. बेल टेक्सट्रॉन इंक अमेरिकी एयरोस्पेस निर्माता है.  

ये 15 सीटों वाला हेलिकॉप्टर था. बेल 212 हेलिकॉप्टर पहली बार 1960 के दशक में अस्तित्व में आया था.  

पहले की तुलना में बेल 212 हेलिकॉप्टर शक्तिशाली और विश्वसनीय माना जाता है.