राष्ट्रपति मुइज्जू की हुई बल्ले-बल्ले! चुनाव में कर दिया कमाल
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की पार्टी पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PMC) ने रविवार (21 अप्रैल) को हुए इस द्वीपीय राष्ट्र के संसदीय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है.
पीएनसी, जिसने मालदीव की संसद मजलिस की 93 सीटों में से 90 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल की है.
यह परिणाम भारत विरोधी माने जाने वाले राष्ट्रपति मुइज्जू को संसद के माध्यम से नीतियों को आगे बढ़ाने में सक्षम बनाएगा.
मुइज्जू को मिली इस बड़ी जीत से भारत के साथ एक बार फिर से रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
मुइज्जू की सरकार का झुकाव चीन के प्रति ज्यादा दिखाई देता है.
पिछले दिनों भारत के साथ बढ़े विवाद के बाद राष्ट्रपति ने चीन का दौरा किया था और भारत के खिलाफ बयानबाजी भी तेज कर दी थी.
हालांकि विपक्ष की नाराजगी के चलते मुइज्जू सरकार ने भारत से मधुर रिश्ते बनाए रखने पर जोर दिया था.
विपक्ष का कहना था कि भारत मित्र देशों की श्रेणी में सबसे अच्छा दोस्त रहा है.
मालदीव की हर मुसीबत में भारत ने साथ दिया है. ऐसे में उसके साथ रिश्ते खराब करना मालदीव के लिए ठीक नहीं होगा.