NOTA का बटन दबाओ... भाजपा पर भड़की कांग्रेस ने हर किसी से क्यों कहा ऐसा?

इंदौर में 13 मई को चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाला है.

ऐसे में मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी वहां के लोगों से NOTA बटन को दबाने की अपील कर रही है.

कांग्रेस पार्टी यह दावा कर रही है कि ये कदम भाजपा को रस्ते पर लाने के लिए उठाया गया है. ये मामला कांग्रेस उम्मीदवार के पार्टी छोड़ने से जुड़ा है.

दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने आखिरी दिन अपना नामांकन वापस लेकर BJP से हाथ मिला लिया था. अब इस बात से कांग्रेस भड़की हुई है.

इसी दौरान कांग्रेस ने नोटा का प्रचार करने का फैसला लिया है. MP कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने कहा है कि पार्टी किसी भी उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी.

उन्होंने BJP को सबक सिखाने के लिए लोगों से नोटा वोटों का रिकॉर्ड बनाने का आग्रह किया है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा ने एक वीडियो पोस्ट में कहा, हमारे कांग्रेस उम्मीदवार को कुछ लोगों ने चुरा लिया है.

उन लोगों ने आपको आपके वोट देने के अधिकार से वंचित कर दिया है. अगर आप इन चोरों को सबक सिखाना चाहते हैं तो नोटा बटन दबाएं और लोकतंत्र को बचाएं.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने PTI से कहा, इंदौर के मतदाताओं ने पिछले नगर निगम और विधानसभा चुनावों में BJP को भारी जीत दिलाई थी.

इसके बावजूद BJP ने अक्षय कांति बम को गलत तरीके से लालच देकर लोकतंत्र की हत्या कर दी. मतदाताओं को नोटा ऑप्शन चुनकर BJP को करारा जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस के नोटा कैंपेन पर BJP की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. मध्य प्रदेश BJP चीफ वीडी शर्मा ने कहा कि लोगों को नोटा दबाने के लिए उकसाना लोकतंत्र में अपराध है.