इजरायल-हमास युद्ध में ईरान की एंट्री से इस चीज के दामों में लगेगा आग
इजरायल और हमास के बीच हो रहे युद्ध को रोकने के लिए एक चर्चा हुई है
हालांकि इस प्रस्ताव की शर्तों को देखते हुए तुरंत कोई सहमति बनने के आसार कम दिख रहे हैं
अब इस लड़ाई को शुरू हुए करीब 4 महीने पूरे होने जा रहे हैं
इस युद्ध में 27,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं
अमेरिका की भारी सैन्य उपस्थिति और कूटनयिक प्रयासों के बावजूद यह लड़ाई
अब मिसाइल और ड्रोन हमलों के रूप में लेबनान, यमन, सीरिया, इराक और जार्डन समेत आसपास के 10 देशों में फैल चुकी है
यमन के ईरान समर्थक हाउती आतंकियों के हमलों से लाल सागर से होने वाला समुद्री व्यापार लगभग ठप हो गया है
जहाजों को अफ्रीका का चक्कर काटकर यूरोप-अमेरिका जाना पढ़ रहा है, जिससे कीमतें बढ़ रही हैं।