प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रसिद्ध मंदिर में की पूजा-अर्चना, बटुकों को किया सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केरल के गुरुवायूर में भगवान कृष्ण के मंदिर में आज यानी बुधवार सुबह पूजा-अर्चना की.

प्रधानमंत्री पूजा के दौरान पारंपरिक परिधान ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) धारण किए हुए थे.

प्रधानमंत्री के दौरे के कारण मंदिर में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिशूर जिले में गुरुवयूर मंदिर का दौरा किया और मंदिर में बटुकों को सम्मानित किया.

उनका हेलीकॉप्टर श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरा जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सैंकड़ों समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनके स्वागत में खड़े थे.

मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए. उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां पहनी हुई थीं.

हेलीपैड से प्रधानमंत्री मोदी श्रीवलसम अतिथि गृह गए जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल का पारंपरिक परिधान पहना.

मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद मोदी अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे.