पाकिस्तान बढ़ती महंगाई का सामना कर रहा है जिसका असर अब उसकी सड़कों पर भी देखा गया. 

दरअसल, पीओके (POK) में बढ़ती महंगाई के चलते सरकार के खिलाफ लोग विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.

जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहा है, पुलिस से टकराव और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई हैं.

हालांकि बड़ी बात यह है कि पीओके में हो रहे इन प्रदर्शनों में भारतीय तिरंगा भी दिखाई पड़ रहा है.

बता दें, POK में महंगाई के खिलाफ ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी ने 11 मई यानी शनिवार को पीओके की असेंबली के बाहर विरोध-प्रदर्शन का आह्वान किया था.

इस विरोध-प्रदर्शन  के बाद पीओके में धारा 144 लागू कर दी गई है. ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें. 

इसको लेकर शुक्रवार को ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बड़ी संख्या में लोग राजधानी मुजफ्फराबाद, मीरपुर और ददियाल जैसे इलाकों में सड़कों पर उतर आए. 

पेट्रोल-डीजल और दूसरे जरूरी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. खाने-पीने की वस्तुएं तक चीन से आयात की जा रही हैं. जिसके चलते कमेटी ने राज्य में प्रदर्शन का ऐलान किया था.

पाकिस्तान द्वारा लगाए गए करों और बढ़ती कीमतों को लेकर शनिवार (11 मई) को विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने विरोध कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे, जिनमें से कुछ पास के स्कूल में भी गिरे और कई लड़कियां घायल हो गईं.