केजरीवाल की बेटी की शादी में CM भगवंत मान ने किया जोरदार भांगड़ा, देखें Video

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी अपने बयानों से तो कभी अपने तेवरों से. 

लेकिन इस बार उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप भगवंत मान का अलग ही रूप देखकर दंग रह जाएंगे. 

दरसअल, मौका था आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई का, जिसमें भगवंत मान स्टेट तोड़ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर लग रहा है कि भले ही महफिल केजरीवाल की तरफ से सजाई गई हो, लेकिन पत्नी के साथ भांगड़ा कर भगवंत मान ने पूरी वाहवाही लूट ली. 

भगवंत मान वायरल वीडियो में अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर दिख रहे हैं. बैकग्रांउड में कोई पंजाबी गाना बज रहा है और भगवंत मान और उनकी पत्नी गाने पर बिल्कुल हीरो-हिरोइन टाइप परफार्मेंस दे रहे हैं.

भगवंत मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं. 

भगवंत मान के डांस का वीडियो कई सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसे लोग लगातार शेयर और लाइक कर रहे हैं. 

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स इस वीडियो में भी राजनीति ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं तो कुछ भगवंत मान का यह अंदाज देख उनकी जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं.