जिन परमाणु हथियारों को लेकर आशंकित थी पूरी दुनिया उस पर पुतिन ने दिया बयान

रूस-यूक्रेन युद्ध में जिन परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर पूरी दुनिया आशंकित थी, उस पर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है.

पुतिन ने बता दिया है कि वह यूक्रेन युद्ध में परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेंगे या नहीं?

राष्ट्रपति ने कहा कि रूस को यूक्रेन में जीत हासिल करने के लिए परमाणु हथियारों का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

पुतिन के इस ऐलान से पश्चिम समेत पूरी दुनिया ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि पुतिन ने फरवरी 2022 में जब यूक्रेन में सेना भेजने का आदेश दिया था, तो उन्होंने कहा था कि रूस अपनी रक्षा के लिए जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा.

हालांकि परमाणु हमले करने के इस विचार के पीछे पुतिन ने पश्चिम की टिप्पणियों को जिम्मेदार बताया.

मगर उन्होंने अब साफ कर दिया कि यूक्रेन से युद्ध जीतने के लिए परमाणु हमले की कोई जरूरत नहीं है.

मगर बेहद असाधारण परिस्थितियों में देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए ख़तरा होने की स्थिति में इसका इस्तेमाल संभव हैं.

वहीं पुतिन ने लोगों से परमाणु हथियारों के बारे में बातें ना करने का आग्रह किया है.