ईरानी राष्ट्रपति को पुतिन का फोन, इजरायल पर हमले को लेकर हुई यह बात
इज़रायल और ईरान के बीच हाल ही में हुई घटनाओं के बाद तनाव बढ़ते जा रहा है
वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ईरानी राष्ट्रपति के साथ बात की
ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने पुतिन के साथ बातचीत में कहा कि वह इजरायल के खिलाफ कार्रवाई को मजबूर हैं
बातचीत में पुतिन और रईसी ने दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हमले और अन्य मुद्दों पर चर्चा की
वहीं दोनों ने तेहरान के जवाबी कदमों के बाद मध्य पूर्व की स्थिति पर चर्चा भी की
रूस के राष्ट्रपति ने इस बात की आशा व्यक्त की कि दोनों पक्ष मामले में सही ढंग से संयम दिखाएंगे
दोनों देशों के नेताओं की टेलीफोन पर बातचीत ईरान द्वारा की गई पहल पर हुई
कुछ दिनों पहले ही ईरान ने इजरायल पर सैंकड़ों ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलों से हमला किया था
हालांकि इजरायल ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली और अन्य सैन्य गतिविधियों से इस हमले को काफी हद तक नाकाम कर दिया था