NATO देश को पुतिन की धमकी, परमाणु हमले को लेकर दिया बड़ा बयान
रूस-यूक्रेन जंग के बीच चुनाव में 87 फीसदी वोट कर व्लादिमीर पुतिन ने 5वीं बार रूस के राष्ट्रपति पद को संभाल लिया है.
आज पुतिन शपथ लेने वाले हैं और शपथ से ठीक पहले पुतिन ने दुनिया को डराने वाला ऐलान कर दिया है.
माना जा रहा है कि शपथ लेते ही पुतिन अपने खौफनाक प्लान को अंजाम देने वाले हैं.
रूस जंग के बीच अपने टैक्टिकल न्यूक्लियर वेपन की ड्रिल करेगा. इस ड्रिल में छोटे हथियार शामिल किए जाएंगे.
क्रेमलिन के बयान में कहा गया है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सेना को इस ड्रिल के आदेश दिए हैं.
रूस में ये घटनाक्रम ऐसे समय में हो रहा है जब चीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग यूरोप के दौरे पर हैं.
रूस का ये फैसला नाटो और फ्रांस के सैनिकों को सीधे तौपर पर जंग में शामिल होने के संकेतों के बीच आया है.
हाल ही में अमेरिका ने यूक्रेन को मदद देने वाला प्रस्ताव पास किया है. वहीं नाटो और यूरोपियन यूनियन यूक्रेन को जंग में मदद के लिए आर्थिक सहायता दे रहे हैं.
जिसको लेकर रूस कई बार चेतावनी दे चुका है. इस बीच अब रूस ने पश्चिमी देशों को अपनी न्यूक्लियर ड्रिल की धमकी दे डाली है.
नाटो प्रवक्ता फराह दखल्लाह ने इसे 'खतरनाक' बताया है और कहा है कि नाटो पूरी स्थिति को लेकर सावधान है.