Qatar में 8 भारतीयों की वापसी के मामले में खुशखबरी!
भारतीय नौसेना में काम करने वाले 8 लोग कतर में कमाई के इरादे से गए थे, लेकिन जासूसी के केस में फंस गए.
इस केस में कतर की एक अदालत ने 8 भारतीयों को मौत की सजा सुनाई है.
इसके बाद मचे बवाल के बीच भारत सरकार ने उनको छुड़ाने की कवायद शुरू कर दी है.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागजी ने कहा है कि भारत ने कतर में उन सभी को लेकर एक अपील दायर
अरिंदम बागची ने कहा है कि 7 नवंबर को हमारी एंबेसी को एक और राउंड ऑफ कांसुलर एक्सेस मिली.
उन्होंने कहा है कि हम आठ लोगों से मिले और हम उनके फैमिली मेंबर के साथ भी कॉन्टैक्ट में हैं.
प्रवक्ता ने कहा है कि हम जितना हो सके, हम लीगल और कांसुल असिस्टेंस उनको देते रहेंगे.
बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 8 भारतीयों के परिजनों से मुलाकात