उन 8 भारतीयों पर ‘Qatar के डिफेंस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारी Israel को देने’ और उसके लिए ‘जासूसी’ करने के आरोप लगाए गए हैं.
IFS Deepak Mittal ने Qatar में 2 साल तक भारतीय राजदूत के रूप में काम किया है. अगस्त 2022 में जब 8 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया, तब वह Qatar की राजधानी दोहा में ही थे.
Deepak Mittal के क़तर में आला अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं, साथ ही राजनयिक के रूप में उनकी अच्छी पहुंच भी है
सूत्रों के अनुसार, भारतीय राजनयिक Qatar को अमेरिका-तुर्किये की मदद से मनाएंगे और भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को छुड़ाएंगे.