कौन हैं दीपक मित्तल, जो Qatar में 8 भारतीयों को मौत की सजा से बचाएंगे?

इस्लामिक मुल्क Qatar में नौकरी कर रहे भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को मौत की सजा सुना दी गई है

उन 8 भारतीयों पर ‘Qatar के डिफेंस प्रोजेक्ट्स से जुड़ी जानकारी Israel को देने’ और उसके लिए ‘जासूसी’ करने के आरोप लगाए गए हैं.

सजा-ए-मौत से बचने के लिए उन आठों भारतीयों के पास सिर्फ 9 दिन बचे हैं..ऐसे में अब सबकी नजर भारत के अगले कदम पर है

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 भारतीयों को बचाने का जिम्मा PM मोदी के भरोसेमंद एक भारतीय राजनयिक को सौंपा गया है

उस राजनयिक का नाम है- दीपक मित्तल (IFS Deepak Mittal)

दीपक मित्तल 1998 बैच के इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर हैं. वह PMO में बतौर OSD (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) तैनात हैं.

IFS Deepak Mittal ने Qatar में 2 साल तक भारतीय राजदूत के रूप में काम किया है. अगस्त 2022 में जब 8 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया, तब वह Qatar की राजधानी दोहा में ही थे.

Deepak Mittal के क़तर में आला अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध हैं, साथ ही राजनयिक के रूप में उनकी अच्छी पहुंच भी है

सूत्रों के अनुसार, भारतीय राजनयिक Qatar को अमेरिका-तुर्किये की मदद से मनाएंगे और भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अधिकारियों को छुड़ाएंगे.