गाजा की मदद को कतर देता था लाखों डॉलर, क्या जानता था इजरायल?
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के हमले के बाद से, कतर गाजा को करोड़ों डॉलर की मदद भेजने के लिए इजरायली अधिकारियों और मीडिया आउटलेट्स की आलोचना का शिकार हुआ है.
हालांकि यह सब इजरायल के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है. बता दें गाजा पर हमास का कंट्रोल है.
कतर के विदेश मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलअजीज अल-खुलैफी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार एन्क्लेव का समर्थन करने के लिए गाजा को भुगतान करना जारी रखेगी.
अल-खुलैफ़ी ने कहा, 'हम अपना जनादेश नहीं बदलने जा रहे हैं. हमारा जनादेश फिलिस्तीन के हमारे भाइयों और बहनों के लिए हमारी निरंतर सहायता और समर्थन है.
इजरायली सूत्रों ने जवाब दिया कि क्रमिक सरकारों ने मानवीय कारणों से गाजा में पैसों के ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की थी.
2018 में, कतर ने गाजा पट्टी को मासिक भुगतान करना शुरू किया. लगभग 15 मिलियन डॉलर कैश गाजा में सूटकेस से भेजे गए.
इजरायल के साथ महीनों की बातचीत के बाद कतर ने इजरायली क्षेत्र से होते हुए इन पैसों को डिलीवर किया.
कतर के माध्यम से गाजा तक सहायता पहुंचाने की अनुमति जारी रखने की नेतन्याहू के प्लान के पीछे यह उम्मीद में थी कि इससे हमास पीए का प्रभावी जवाब बन सकता है.
इस कदम के कारण नेतन्याहू की आलोचना बढ़ गईं. फंडिंग डील की वजह से आज कई इजरायली 7 अक्टूबर के हमास आतंकवादी हमले के लिए व्यक्तिगत रूप से नेतन्याहू को दोषी मानते हैं.