ब्रह्मांड में मिला महासागर, जहां मौजूद है पृथ्वी के जल से 14 खरब गुना अधिक पानी
ब्रह्मांड जितना बड़ा है, उतने ही अनगिनत रहस्य उसमें छिपे हैं. यह हमारी जिज्ञासा को बढ़ाता है और हमें नई खोजों के लिए प्रेरित करता है.
सितारों से लेकर ग्रहों तक, आकाशगंगाओं से लेकर ब्लैक होल तक, हर खोज हमें नई कहानी सुनाती है.
हाल ही में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ही चौंकाने वाली खोज की है. उन्होंने पृथ्वी से 12 अरब प्रकाश वर्ष दूर एक क्वासर (Quasar) में पानी का सबसे बड़ा भंडार खोजा है.
यह भंडार इतना विशाल है कि इसमें पृथ्वी के सभी महासागरों के पानी से 14 खरब गुना ज्यादा जल मौजूद है. इस जगह का नाम APM08279+5255 रखा गया है.
यह जल भंडार एक क्वासर के चारों ओर है. क्वासर ब्रह्मांड के सबसे चमकीले और रहस्यमय खगोलीय पिंडों में से एक हैं.
इनके केंद्र में एक सुपरमैसिव ब्लैक होल होता है, जो हमारे सूर्य से लाखों या अरबों गुना भारी होता है. APM08279+5255 क्वासर का वातावरण खास है, क्योंकि यह बहुत बड़ी मात्रा में पानी पैदा कर रहा है.
सबसे खास बात यह है कि यह जल भंडार ब्रह्मांड की शुरुआत के समय से मौजूद है. इसका मतलब है कि पानी केवल पृथ्वी तक सीमित नहीं है, बल्कि यह ब्रह्मांड में भी पाया जाता है.
यह खोज इस बात की ओर इशारा करती है कि जीवन के लिए जरूरी तत्व ब्रह्मांड के अन्य हिस्सों में भी हो सकते हैं. इस खोज ने हमारी समझ को और बड़ा कर दिया है.