महारानी एलिजाबेथ के हवाई यात्रा से जुड़े नोट्स होंगे नीलाम, यहां जानिए कब

8 सितंबर, 2022 को 96 साल की उम्र में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया था.

भले ही महारानी अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनसे जुड़ी वस्तुओं के जरिए वह अक्सर सुर्खियों में आती रहती हैं.

इसी कड़ी में ब्रिटिश एयरवेज की एक फ्लाइट अटेंडेंट इवांस के संग्रह से कुछ ऐसे नोट्स मिले हैं, जिसमें लिखा है कि महारानी एलिजाबेथ हवाई यात्रा के दौरान क्या-क्या करती थीं.

अब ये नोट्स जल्द एक नीलामी में बेचे जाएगें. ये नोट्स 35 साल पुराने हैं, जिन्हें दिवंगत महारानी एलिजाबेथ ने साल 1989 में सिंगापुर और मलेशिया के दौरे के दौरान लिखा था. 

इन नोट्स की नीलामी यूनाइटेड किंगडम (UK) में स्थित हैनसन नीलामी घर द्वारा ऑनलाइन आयोजित की गई है.

नीलामीकर्ताओं का कहना है कि ये नोट्स शाही लोगों की प्राथमिकताओं, विशेष अनुरोधों और विचित्रताओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हैं और इनके साथ में इवांस के काम से जुड़ा एक प्रमाण पत्र भी मिला है. 

नीलामी घर के मुताबिक, साल 1970 से लेकर 28 सालों तक ब्रिटिश एयरवेज के लिए केबिन क्रू सदस्य के रूप में काम करने वाली इवांस द्वारा संग्रहीत किए गए नोट्स में से एक में लिखा है कि महारानी एलिजाबेथ फ्लाइट में एक मार्टिनी जरूर पीती हैं. 

इसके अतिरिक्त इवांस के एक नोट में यह भी लिखा है कि महारानी फ्लाइट में भी अपने ही तकिए पर सोती थी और उनका ड्रेसर उनका बिस्तर बनाता था. 

महारानी एलिजाबेथ द्वारा नोट्स की नीलामी 15 अगस्त से 20 अगस्त तक जारी रहेगी, जिसकी अनुमानित कीमत 500 डॉलर-760 डॉलर (लगभग 41, 000-58,000 रुपये) रखी गई है.