Quiz Time: क्या आप जानते है कि किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है?
आइए आपको बताते हैं आखिर किस नदी का पानी हमेशा गर्म रहता है.
अमेजन जंगल में बहने वाली नदी को बॉयलिंग रिवर भी कहते हैं. इन नदी का पानी हमेशा उबलता रहता है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Bharat Express के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.