Quiz Time: किस फल में कीड़े खुद पैदा हो जाते हैं?
आइए जानते हैं इस आश्चर्यजनक फल के बारे में.
जैकफ्रूट (कटहल) के अंदर यदि लंबे समय तक रखा जाए, तो उसमें माइट्स और छोटे कीड़े अपने आप पनप सकते हैं, क्योंकि उसका मीठा गूदा उन्हें आकर्षित करता है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें Bharat Express के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.