Quiz Time: ऐसा कौन सा जीव है जो बिना दिल के भी जिंदा रहता है?
आइए आपको बताते हैं ऐसा कौन सा जीव है जो बिना दिल के भी जिंदा रहता है.
एनीमोन कोरल ऐसा कौन सा जीव है जो बिना दिल के भी जिंदा रहता है.
जेलीफिश जैसा ही एक समुद्री जीव है, जिसके पास दिमाग तो नहीं होता, लेकिन यह अपने नर्वस सिस्टम की मदद से शरीर को कंट्रोल करता है.
इनका शरीर रंग-बिरंगा होता है और इन्हें एक्वेरियम में भी रखा जाता है.
एनीमोन कोरल अपने जहरीले डंक से शिकार पर हमला करते हैं, जो बेहद खतरनाक हो सकता है.
इनके डंक से बहुत तेज दर्द होता है और कुछ मामलों में मौत भी हो सकती है.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Bharat Express के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.