Quiz Time: कौन सी मछली बिना पानी के 6 दिन तक ज़िंदा रह सकती है?
आइए जानते हैं इस सूखा सहने वाली मछली के बारे में.
क्लाइम्बिंग पर्च (Climbing Perch) एक ऐसी मछली है जो जल्दी-जल्दी ऑक्सीजन लेती है और 6 दिन तक बिना पानी के ज़िंदा रह सकती है, वो भी ज़मीन पर रेंगते हुए.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बने रहें Bharat Express के साथ.
यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.