Quiz Time: दुनिया की वो कौन सी जगह जहां कभी बारिश नहीं होती हैं?

आइए आपको बताते हैं आखिर वो कौन सी जगह जहां कभी बारिश नहीं होती है.

यमन की राजधानी सना के पश्चिम में स्थित ‘अल-हुतैब गांव (Al Hutaib)’ एक ऐसा स्थान है, जहां अब तक कभी बारिश नहीं हुई.

यह गांव समुद्र तल से लगभग 3,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है,

जिस वजह से यहां मौसम बेहद विचित्र रहता है. यहां सुबह और रात में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ती है, और दिन में भीषण गर्मी का अहसास होता है.

कठिन मौसम के बावजूद, यह गांव अब एक प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका है. दुनिया भर से लोग इस अद्वितीय स्थान को देखने के लिए यहां आते हैं.

पहाड़ों पर स्थित इस गांव से नीचे का दृश्य बेहद आकर्षक और मनमोहक होता है, जो इसे और भी खास बनाता है।

ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Bharat Express के साथ.

यहां आपको अच्छे सवाल और उनके जवाब भी मिलेंगे.