Quiz Time: वो कौन सी इंडिया की खास नदी है जिसमे सोना बहता है?
आइए आपको बताते हैं आखिर वो कौन सी नदी है.
स्वर्णरेखा नदी जो झारखंड में लगभग 474 किलोमीटर तक फैली हुई है. जिसमे पानी के साथ सोने के कण भी बहते हैं.
इस विशेषता देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यह नदी झारखंड के अलावा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों से भी होकर गुजरती है.
इनकी स्किन में एक खास ग्लैंड होता है जिससे कभी-कभी हिप्पो गुलाबी-लाल रंग का तैलीय तरल पदार्थ निकलता है.
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, स्वर्णरेखा नदी कई खनिजों से भरपूर चट्टानों के बीच बहती है. जब नदी का पानी इन चट्टानों से संपर्क करता है, तो घर्षण के कारण सोने के सूक्ष्म कण पानी में घुलकर प्रवाह के साथ बहने लगते हैं.
ऐसे ही प्रश्नों का जवाब पाने के लिए बनें रहें Bharat Express के साथ.