कांग्रेस नेता को राहुल गांधी ने खिलाया बिस्किट, बीच में फिर कहां से आया कुत्ते का जिक्र

कांग्रेस पार्टी के नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं.

इस दौरान उनका का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक कुत्ते को बिस्किट खिला रहे हैं. 

इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वो कुत्ता बिस्किट नहीं खाता है तो कांग्रेस सांसद उसे पास में खड़े कार्यकर्ता को दे देते हैं.  

वीडियो को लेकर बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई. वहीं जब राहुल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया है.  

यह वीडियो पल्लवी नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

कांग्रेस नेता ने एक बिस्किट लिया और कुत्ते को खिलाने की कोशिश की. लेकिन कुत्ते ने वह बिस्किट नहीं खाया और इसके बाद फिर उन्होंने इसे एक समर्थक को दे दिया. 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा दौरान कुत्ते के बिस्किट वाले वायरल वीडियो पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कुत्ते और मालिक को बुलाया.  

कुत्ता घबराया हुआ था, कांप रहा था और जब मैंने उसे खिलाने की कोशिश की, कुत्ता डर गया. इसलिए मैंने कुत्ते के मालिक को बिस्कुट दिए.

राहुल गांधी बोले कुत्ते ने उसके हाथ से बिस्कुट खा लिया.  मुझे समझ नहीं आ रहा कि इसमें क्या समस्या हो गई है.  

जब उनसे बीजेपी के आरोप पर सवाल किया गया तो कहा कि वह आदमी कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं था। साथ ही, कहा कि मैं कुत्तों के प्रति बीजेपी के जुनून को समझ नहीं पा रहा हूं.