राहुल गांधी ने मांगी थी शाहरुख खान से नेताओं के लिए सलाह, जवाब सुन उड़ जाएंगे होश?

इन दिनों शाहरुख खान और राहुल गांधी की एक बातचीत का पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किंग खान से राजनीतिक सवाल पूछा था, जिसका शाहरुख खान ने भी मजेदार जवाब दिया था.

वीडियो साल 2008 का है उस दौरान मनमोहन सिंह भारत के प्रधान मंत्री थे. उस समय एक इवेंट में राहुल गांधी और शाहरुख खान एक मंच पर मौजूद थे.

इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल, शाहरुख खान से कहते हैं "राजनेताओं के प्रति आपकी क्य़ा सलाह" है. इस पर किंग खान कहते हैं, “ 'मुझे खुशी है कि यह इतना आसान सवाल है.

मेरा मतलब है, सभी राजनेता इस सलाह को मानेंगे और हमारे पास एक बेहतरीन देश होगा... और देखिए ये सवाल आपने किससे पूछा है.

मैं झूठ बोलता हूं और चीटिंग भी करता हूं अपनी कमाई के लिए सब कुछ करता हूं. मैं एक एक्टर हूं, इसलिए मैं सब बता रहा हूं, असलियत में मेरे अंदर कुछ भी ठोस नहीं है.'

इसके बाद शाहरुख खान ने पॉलिटिशियन्स के लिए सलाह देते हुए कहा, 'लेकिन आप जानते हैं,

मैं कहना चाहूंगा कि मेरे मन में उन लोगों के लिए बहुत रिसेपक्ट है, जो देश चलाते हैं या जिनके दिल में देश चलाने की भावना है.

ये बहुत ही निस्वार्थ सेवा है. टेबल की नीचे पैसे ना लें, डबल कैरेक्टर न रखें. अगर हम इसे सही तरीके से काम करते हैं, तो हम सभी पैसे कमाएंगे,

हम सभी खुश रहेंगे और हम एक महान और गौरवशाली राष्ट्र बन सकते हैं. इसलिए सभी राजनेताओं को मेरी सलाह है कि प्लीज वास्तविक रूप से जितना हो सके उतना ईमानदार रहें.'