पिछले कुछ सालों में मालदीव दुनिया का बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनकर सामने आया है, जिसकी वजह से हर साल लाखों लोग Maldives घूमने जाते हैं.
लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं, कि भारत के राजस्थान में भी एक ऐसी जगह है, जो खूबसूरती के मामले में मालदीव को टक्कर देती है.
अगर आप इस जगह को देखेंगे तो ये आपको मालदीव की याद दिलाएगा. पानी के बीच छोटे-छोटे द्वीप इतने सुंदर लगते हैं कि यहां घूमने आने वाले टूरिस्टों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है.
खासतौर से मानसून के समय अगर आप इस शहर में घूमने जाएं तो आपका आनंद और ज्यादा बढ़ जाएगा. इस मौसम में ये द्वीप बादलों से ढके रहते हैं जो इनकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ा देते हैं.
इस जगह आप चाहें तो नौका विहार का आनंद भी ले सकते हैं. इसके अलावा यहां आपको कई तरह के जंगली जीव भी देखने को मिलेंगे.
फिलहाल ये जगह बहुत से लोगों की नजर से बची हुई है तो टूरिस्ट की भीड़ भी यहां ज्यादा नहीं होती. हालांकि, राजस्थान सरकार इस जगह को अब नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित कर रही है.