राजस्थान में 200 सीट, लेकिन 199 सीटों पर वोटिंग क्यों?

राजस्थान में कांग्रेस की एक बार फिर से सरकार बनेगी या फिर बीजेपी, कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने में कामयाब हो पाएगी?

इसी को लेकर प्रदेश की जनता आज अपना फैसला सुना रही है. जनता ने क्या फैसला किया है ये 3 दिसंबर को पता चलेगा.

पिछले दो चुनावों की तरह ही इस बार भी प्रदेश की 200 असेंबली सीट में 199 पर ही वोटिंग हो रही है.

दरअसल, 14 नवंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था.

वो श्रीकरणपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार थे. साथ ही इसी सीट से वो मौजूदा विधायक भी थे. 

इस वजह से श्रीकरणपुर विधानसभा में वोटिंग नहीं हो रही है.

चुनाव आयोग का कहना है कि इस सीट पर बाद में उप चुनाव कराया जाएगा.

ऐसा जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 52 के तहत किए गए प्रावधानों के चलते किया गया है.